ट्राली पलटनें से लिफ्ट लेकर जा रही महिला की दबनें से हुई मौत, दंपत्ति व उसके चार बच्चों सहित आठ घायल

हापुड़। थाना हाफिजपुर क्षेत्र में हापुड़ से गुलावठी टैक्टर ट्राली में लिफ्ट लेकर जा रही तीन महिलाएं ट्राली पलटनें से दब गई, जिससे एक महिला की मौत हो गई, जबकि दो महिलाएं, बाईकसवार दंपत्ति, उनके चार बच्चें घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया हैं।

जानकारी के अनुसार हाफिजपुर के
गांव सादिकपुर से एक ट्रैक्टर ट्राली ईंट लेकर गुलावठी की ओर जा रही थी। इसी दौरान गांव के पास ही तीन महिलाओं ने लिफ्ट मांगी तो चालक ने तीनों महिलाओं को बैठा लिया। जैसे ही ट्रैक्टर ट्राली बुलंदशहर रोड पर पक्की चौकी के पास पहुंची तो एक साइकिल सवार को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर पलट गई। हादेस में तीनों महिलाएं उसके नीचे दब गईं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। जैसे तैसे उन्हें बाहर निकाला गया।

घायलों में शामिल मोहल्ला रामनगर निवासी राजो और राम प्यारी समेत तीनों महिलाओं को अस्पताल भिजवाया गया। जहां राम प्यारी ने दम तोड़ दिया। उधर जमालपुर निवासी पिंटू मेरठ अपनी ससुराल जा रहा था। बाइक पर बैठी उसकी पत्नी और चारों बच्चे बाइक अनियंत्रित होकर गिरने से घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें भी अस्पताल में भर्ती कराया। थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Exit mobile version