टोल दरों में वृद्धि के कारण रोडवेज बसों ने भी बढ़ाया किराया

हापुड़। टोल की दरों में वृद्धि के बाद रोडवेज बसों के किराये में भी वृद्धि हो गई। हापुड़ से विभिन्न शहरों तक जाने वाले बसों के किराये में बढ़ोत्तरी हुई है। किराया बढ़ने से यात्रियों को महंगा सफर करना पड़ेगा। वहीं, रास्ते में कोई टोल नहीं पड़ने के कारण लोकल रूट हापुड़ से किठौर और मोदीनगर के किराये में कोई वृद्धि नहीं हुई है।

1 अप्रैल से टोल की दरों में वृद्धि हुई है। जिसके बाद अब रोडवेज बसों का किराया भी बढ़ाया गया है। हापुड़ से विभिन्न शहरों तक जाने वाली बसों का किराये में बढ़ोत्तरी हुई हैं एक से 5 रुपये किराये में वृद्धि हुई है। बसों में किराये की वृद्धि तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई है। एआरएम ने किराया बढ़ाकर सभी बसों के चालक परिचालकों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं नोटिस बोर्ड पर बढ़े किराये का नोटिस चस्पा कर दिया गया है।

किठौर और मोदीनगर के किराये में वृद्धि नहीं हुई

हापुड़ से किठौर और मोदीनगर के किराये में कोई वृद्धि नहीं हुई है। इन दोनों रूटों के बीच में कोई टोल नहीं पड़ता है।

टोल की दरें बढ़ाई गई हैं। जिसके बाद रोडवेज बसों के किराये में वृद्धि हुई है। किराया बढ़ाकर तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। बसों में यात्रा करते वक्त अब नए निर्धारित किराया यात्रियों को देना होगा। – संदीप नायक, एआरएम हापुड़ डिपो

Exit mobile version