टीकाकरण कैंप में सहयोग देनें पर प्रतिभाशाली बच्चों को ट्राफी देकर किया सम्मानित

हापुड़।
एबर्ककेअर फाउंडेशन ने ग्राम कठिखेरा में कोरोना से बचाव के लिए बारह दिन का टीकाकरण कैम्प लगाकर गांववासियों को टीके लगाए व जरूरतमंदों को दवाईयां भी वितरित।यह कैम्प गांववासियों के लिए बहुत ही लाभकारी साबित हुआ।इस कार्य में गांव के युवावर्ग ने बढ़चढ़कर हिसा लिया और पूर्ण समर्पण के साथ कार्य किया।
कैंप में गांव के प्रतिभाशाली बच्चों अदिति,अनिकेत,हिमांशु,गौरव,
रिंककेश, रचित,सौरभ आदि ने अपना पूर्ण सहयोग दिया।अच्छे कार्य व उनके सहयोग के लिए ऑस्कर विजेता सुमन और शिवा प्राथमिक पाठशाला की प्रधानाध्यापिका डॉ.सुमन रानी अग्रवाल ने ट्रॉफी देकर वॉलिंटर्स का उत्साहवर्धन किया।जिससे सभी मे नई ऊर्जा का संचार हुआ और भविष्य में भी समाजिक हित मे कार्य करने का संकल्प लिया।जैसा कि हम सभी जानते है कि देश का हित युवा पीढ़ी के हाथ में होता है और जिस देश की युवा पीढ़ी मजबूत होंगे उस देश का निर्माण स्वतः ही हो जाएगा।इसलिये प्रोत्साहन अच्छे कार्य के लिए अत्यंत आवश्यक होता है सभी वॉलिंटर्स के चहरे ट्रॉफी पाकर खिल उठे।

 
Exit mobile version