टीकाकरण का विरोध करने वालें परिवारों में जाकर दानिश ने उन्हें जागरूक कर बच्चों को लगवाएं टीके
हापुड़। स्वास्थ्य विभाग हापुड़ की टीम द्वारा डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सोशल वेलफेयर सोसाइटी के साथ मिलकर शनिवार को आनाकानी करने वाले परिवारों को जागरूक कर टीके लगाये।जानकारी के अनुसार विभिन्न बीमारियों के नवजात शिशु से लेकर 5 साल तक के बच्चों को विभिन्न प्रकार के टीके लगाए गए। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सोशल वेलफेयर सोसाइटी के चेयरमैन मो दानिश कुरेशी, पीपीसी प्रभारी डॉ राकेश यादव, यूपीएचसी प्रभारी डॉ सत्यम जिंदल, बीएमसी यूनिसेफ शबनम, सैनेटरी
इंस्पेक्टर वीरेंद्र तेवतिया आदि ने मिलकर आनाकानी करने वाले परिवारों को समझा बुझाकर बच्चों को- टीके लगवाएं जबकि यह परिवार कई महीनो से अपने बच्चों को टीके नहीं लगवा रहे थे और टीम को वापस लौटा देते थे।
दानिश कुरेशी ने परिवारों को समझाते हुए कहा कि यह टीके आपके बच्चों को आने वाली अनेक बीमारियों से सुरक्षित रखेगा। करीब 13 परिवारों कोटीके लगे। शबनम, कारी शहजाद, गुलनाज डॉ नईम सैफी, मौ अमन एएनएम गीता पारुल, शायदा अजीत सिंह, गौरव, राशिद अली, कृष्णा रहे।