हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
गांधी गंज में स्थित सत्संग भवन श्री सतगुरु भगवान दास साहिब जी में “श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी” के अखंड पाठों की आरंभता की गई। जिसमें दिल्ली से आए वर्तमान गुरु श्री शाह रतन शाह जी ने प्रवचन करते हुए बताया कि “श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की गुरुबाणी समझकर मनुष्य जीवन के अनेक रहस्यों को सुलझा सकता है,क्योंकि इसमें ज्ञान का ऐसा अनंत सागर मौजूद है, जिसे समझने में आम मनुष्य का पूरा जीवन भी कम पड़ सकता है।”
ज्ञात हो कि ये अखंड पाठ लगातार किए जाएंगे जिनके समाप्ति भोग सितंबर माह में श्री सतगुरु भगवान दास साहिब जी के सालाना दिवस पर डाले जाएंगे।
साथ ही सत्संग भवन के पूर्व सेवादार स्व भगत श्री फकीर चंद बत्रा जी के सालाना दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि पुष्प अर्जित किए गए।कार्यक्रम का संचालन श्री जसबीर सिंह बत्रा एवं श्री खुशबीर सिंह बत्रा द्वारा किया गया।