fbpx
ATMS College of Education Menmoms
News

जैन धर्म के दशलक्षण महापर्व का छठा दिन उत्तम संयम धर्म मनाया गया

हापुड़।
पर्व राज दशलक्षण पर्व के शुभ अवसर पर श्री 1008 आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर कसेरठ बाजार स्थित हापुड़ में भव्य आयोजन सांगानेर से पधारे गौरव जैन शास्त्री जी के सानिध्य में मवाना से आया ग्रुप के द्वारा संगीत की मधुर ध्वनि के साथ संपन्न कराया गया ।
प्रातः काल से ही मंदिर जी में अभिषेक, शांति धारा ,पूजा,अर्चना की गई विधान का आयोजन श्री शोभित जैन के द्वारा कराया गया जिसमें काफी श्रद्धालुओं ने भाग लिया ।
इस दशलक्षण पर्व पर गौरव जैन शास्त्री जी ने बताया कि उत्तम संयम
धर्म भाद्रमाह के सुद दशमी को दिगंबर जैन समाज के पवाॅधिराज पर्यूषण दसलक्षण पर्व का छठा दिन होता है ईस दिन को धूप दशमी के रूप में मनाया जाता है लोग ईस दिन श्रद्धालु घर से धूप लेकर जाते है और मंदिर में भगवान के दर्शन के साथ धूप चढा कर खूशबू फैलाते है और कामना करते हैं कि ईस धूप की तरह ही हमारा जीवन भी हमेशा महकता रहें॥
पसंद नापसंद ग़ुस्से का त्याग करना। इन सब से छुटकारा तब ही मुमकिन है जब अपनी आत्मा को इन सब प्रलोभनों से मुक्त करे और स्थिर मन के साथ संयम रखें ॥ ईसी राह पर चलते परम आनंद मोक्ष की प्राप्ति मुमकिन है ॥
शाम को 7:00 बजे मंदिर जी में महा आरती की गई तत्पश्चात शास्त्री जी के प्रवचन हुए इसके बाद जैन समाज के बच्चों द्वारा मंदिर जी में फैंसी ड्रेस शो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें पर्व जैन,लविश जैन, प्रमीत जैन, नवधा जैन ,ईशान जैन, लविषा जैन,दैविक, अनंत जैन ,ओजस जैन गर्वित, हितार्थ, डेलिना, ख्याति, तीर्थ जैन अर्हम, मेहुल, सांची ,प्रमित नवधा भव्य, सिद्धार्थ अवनी, तान्या ,नवीशा अंश जैन आदि लोगों ने बच्चों ने भाग लिया जिसमें सभी को पुरस्कृत भी किया गया
इस अवसर पर जैन समाज के प्रधान अनिल जैन,पुलकित जैन जैन,नितिन जैन, संजीव जैन,राजेश,संदीप अंकुर ,सचिन,अमित,अशोक जैन, आकाश जैन, विकास जैन ,तुषार जैन ,संदीप जैन, मोनू जैन, राहुल सुधीर जैन, ममता जैन,नीतुजैन प्रभा जैन ,प्रेरणा,वंदना,बबिता,निशा,रेखा, जैन,श्वेता जैन आदि लोग उपस्थित थे

Radhey Krishna Caters
Show More

4 Comments

  1. Pingback: illuminati join
  2. Pingback: 뉴토끼

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page