हापुड़। जनपद में आए दिन जीएसटी की छापेमारी से परेशान व जीएसटी में आ रही परेशानियों के समाधान के लिए उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के तत्वावधान में गढ़ रोड स्थित गुड़ मंडी में 22 दिसंबर को आयोजित होगा।
उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष प्रदीप गर्ग हाइड्रो वाले ने वाणिज्यकर विभाग के अधिकारियों को जीएसटी संबंधी समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा कि जीएसटी के रिटर्न में सबसे अधिक परेशानियां आ रही हैं। इस संबंध में कई बार शिकायतें की जा चुकी हैं, लेकिन समस्याओं का निस्तारण नहीं हो पा रहा है। इसके अलावा जीएसटी रजिस्ट्रेशन में भी व्यापारियों के हजारों रुपये खर्च हो जाते हैं। साइट की समस्या के चलते भी कई दिनों तक रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाता है। इस समस्या से व्यापारी खासे परेशान हैं। इस मौके पर विपिन अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, विपिन सिंहल, ऋषभ गर्ग, दीपक सिंहल, नितिन गर्ग आदि मौजूद रहे।