हापुड़ ।शुक्रवार को पश्चिम उ0प्र0 संयुक्त व्यापार मंडल जिला हापुड़,पंजी0 ने जीएसटी अधिकारियों द्वारा व्यापरियों की गुड़ की गाड़ियो को रोक कर अवैध जुर्माना लगाने के संबंध में एक ज्ञापन वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमन को संबोधित उप-जिलाधिकारी इला प्रकाश को सौपा ।
जिलाध्यक्ष प्रदीप गर्ग (हाइड्रो वालों) ने कहा कि पश्चिम उत्तर प्रदेश एशिया में किसान द्वारा गुड़ उत्पादन का सबसे बड़ा क्षेत्र है जहा का गुड़ बहुत मशहूर है जिसकी डिमांड देश विदेश तक है यहा किसान कोल्हू के द्वारा गन्ने के रस से गुड़ का उत्पादन करते है और उस माल को मंडी में बेचने हेतु उन्हें लगभग 10की0 की बाल्टी, 10 की0 व 20 की0 के गत्ते के डिब्बों में रख कर आस पास की मंडियों मे बेचने के लिए जाते है जहा व्यापारी कृषि उत्पादन बाजार समिति के लाइसेन्स के अंतर्गत पक्का बिल काट के किसान के गुड़ के डिब्बों को प्रदेश के अन्य राज्य गुजरात,आसाम, बिहार, बंगाल आदि राज्यों के व्यापरियों को भेज देते है परंतु रास्ते मे जीएसटी अधिकारियों द्वारा गुड़ की गाडिय़ों को रोका जाता है और जबरन टैक्स के अंतर्गत बताकर दो लाख से भी अधिक तक का जुर्माना लगाया जाता है जबकि खुला गुड़ टैक्स की श्रेणी में अब आता ही नहीं है।
जिला उपाध्यक्ष एवं गुड़ गल्ला के महामंत्री अमित गोयल ने कहा पिछले साल जीएसटी कौंसिल की बैठक में जीएसटी दरों में संशोधन किया था कि यदि गुड़ को खुले में बेचा जाता है तो गुड़ पर जीएसटी दर को 18% से घटाकर शून्य कर दिया गया है और अगर इसे पैक करके लेबल किया जाता है, तो इस पर 5% जीएसटी लगेगा संशोधित जीएसटी दरें 1 मार्च 2023 से लागू की गयी थी परंतु अधिकारी आदेशों को नज़रंदाज करके बेवजह व्यापरियों की गाडियों को रोक रहे है जो कि गलत है व्यापार मंडल ने मांग की मंत्रालय द्वारा सभी मंडी समितियों एवं जीएसटी अधिकारियों को इस संबंध में टैक्स स्लैब को स्पष्ट करके दिशा-निर्देश दिए जाए जिससे व्यापरियों को इससे राहत मिले ज्ञापन देने वालों में जिला अध्यक्ष प्रदीप गर्ग (हाइड्रो वाले), संरक्षक महेंद्र शर्मा (पेट्रोल पंप वाले), संरक्षक राजेंद्र कुमार (आढ वाले),जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय डावर, जिला उपाध्यक्ष अमित गोयल, अंकुर गोयल, जिला महामंत्री मनीष सिंघल (ट्रक वाले), जिला मंत्री मोहित गर्ग (गुड़ आढ़ती), जिला मंत्री राजेश नारंग, गोविंद कुलभूषण, सह संघठन मंत्री आयुष अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य यशपाल तनेजा, विनोद थापर, आसिफ,ऋषभ गर्ग आदि व्यापारी उपस्थित थे।