जिला उद्योग निवेश में निवेश प्रस्ताव के मामले में हापुड़ दूसरे स्थान पर

हापुड़। ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट-2023 के अंतर्गत जिला उद्योग निवेश प्रस्ताव मिलने के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। समिट के लिए जिले को दो हजार करोड़ रुपये निवेश करने का लक्ष्य दिया गया था। लेकिन, इसके सापेक्ष जिले को अब तक सात हजार करोड़ रुपये निवेश के प्रस्ताव मिल चुके है। वहीं, पड़ोसी जिला गाजियाबाद इसमें पहले और मुरादाबाद तीसरे स्थान पर चल रहा है।

शासन की मंशा है कि उत्तर प्रदेश को वैश्विक निवेश केंद्र बनाया जाए। इसके लिए लखनऊ में फरवरी माह में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट-2023 का आयोजन किया जा रहा है। इसका आयोजन दस से 12 फरवरी तक किया जाएगा। समिट में प्रदेश के सभी जिले प्रतिभाग करेंगे।

समिट के लिए जिले की एमएसएमआई को दो हजार करोड़ रुपये का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। लेकिन, अब तक तीन तहसील के जिला हापुड़ में सात हजार करोड़ रुपये निवेश के प्रस्ताव जिला उद्योग विभाग को प्राप्त हो चुके हैं। इनमें से छह हजार करोड़ रुपये के प्रस्ताव औद्योगिक इकाई और निजी इंडस्ट्री पार्क को स्थापित करने के लिए दिए गए हैं। वहीं, एक हजार करोड़ रुपये निवेश के प्रस्ताव गढ़ को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए प्राप्त हुए हैं।

जिला उद्योग केंद्र के उपाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार का कहना है कि जिले में उद्योग निवेश के लिए लगातार प्रस्ताव प्राप्त हो रहे हैं। जिले को मिले लक्ष्य से अधिक निवेश प्रस्ताव मिल चुके हैं।

Exit mobile version