हापुड़। जायंट्स क्लब हापुड़ के तत्वावधान मे यहां रेलवे रोड स्थित सिटी प्लाजा में होली मिलन समारोह धूम धाम के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष योगेश गर्ग ने कहा होली का पर्व अपने और पराए के भेद दूर करने के साथ साथ अपनत्व और बंधुत्व के भाव को बढ़ाता है।
संस्था के सचिव डा अनिल बाजपेई ने कहा होली के पर्व पर प्रेम,एकता,सद्भावना,भाईचारे शांति और सद्भाव के रंगों को हर जगह बिखेरा जाए जिससे लोगों के मध्य प्रेम की वृद्धि हो। आज समाज में नकारात्मकता बढ़ रही है इसलिए समाज में आज प्रेम और सद्भाव की महती आवश्यकता है।
कोषाध्यक्ष पवन सक्सेना ने कहा होली पर हर जाति ,धर्म,संप्रदाय के बंधन से अलग होकर एक होना और दुनिया को प्रेम का संदेश देना है।
संजय गोयल एवं राजेश गौढ़ ने फिल्मी गीत एवं होली के लोकगीत सुनाकर समां बांध दिया।
विनय चौधरी,अनुज सिंघल,अजय बंसल ने जोक्स आदि सुनाकर सभी का मनोरंजन किया।
इस अवसर पर राजेश शर्मा,पंकज अग्रवाल,डा अनिल बाजपेई,योगेश गर्ग , पवन सक्सेना,मनोज करनवाल,अजय बंसल,अनुज सिंघल,अनुराग गर्ग,दिनेश शर्मा,संजय गोयल,विनय चौधरी,अभय मित्तल, टी पी सिंह, आर j जी दिवाकर,अजय माहेश्वरी,अरुण यादव का योगदान रहा।