जमीन पर कब्जा करने के विरोध में महिला से छेड़छाड़


हापुड़।
धौलाना थाना क्षेत्र के एक गांव में जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा कर रहे लोगों का विरोध करने पर महिला से छेड़छाड़ करते हुए उसके कपड़े फाड़ दिए गए। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है।
जिला गाजियाबाद के रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि उन्होंने धौलाना थाना क्षेत्र के एक गांव में जमीन खरीदी है। जिस पर गांव के ही कुछ लोग जबरन कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। 16 अप्रैल वह वह अपनी पत्नी के साथ जमीन को देखने के लिए पहुंचा था।

जहां पर दबंग लोग चार दिवारी कर रहे थे। इसका विरोध किया गया तो उनके साथ मारपीट की गई। आरोप है कि जमीन पर कब्जा करने वाले लोगों ने पत्नी के साथ छेड़छाड़ करते हुए उसके कपड़े भी फाड़ दिए। शोर सुनकर लोगों को आता देख आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। इस मामले में पीड़ित ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

Exit mobile version