जनसंख्या नियंत्रण क़ानून के लिये 11 जुलाई को फाउंडेशन के सदस्य करेगें प्रदर्शन

हापुड़।

11 जुलाई विश्व जनसंख्या दिवस पर जनसंख्या समाधान फ़ाउंडेशन जनसंख्या नियंत्रण क़ानून के लिये हल्ला बोल प्रदर्शन करेगें।

जनसंख्या समाधान फ़ाउंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी गोवा राजेंद्र गुर्जर व ज़िला संरक्षक विजेन्द्र गर्ग के नेतृत्व में फ़ाउंडेशन के कार्यालय जवाहर गंज हापुड़ में मीटिंग हुई । जिसमें राजेंद्र गुर्जर ने बताया की देश में सख़्त जनसंख्या नियंत्रण क़ानून चाहिए सरकार किसी की भी बने उसके लिए फ़ाउंडेशन विश्व जनसंख्या दिवस 11 जुलाई को हापुड़ सहित देश के हर ज़िला मुख्यालयों पर पुरे दिन धरना प्रदर्शन करेंगे ओर अगर सरकार ने जनसंख्या नियंत्रण क़ानून के लिये सकारात्मक कदम नहीं उठाए तो अनिश्चितकालीन धरने शुरू किये जाएँगे उसकी तैयारी हेतु पुरे देश में सौ सौ रूपये के आजीवन सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है ।

हापुड़ में भी ज़िलाध्यक्ष सुन्दर कुमार आर्य के नेतृत्व में आज से 10 हज़ार आजीवन सदस्य बनाने का अभियान शुरू किया गया जिसके लिये फ़ाउंडेशन की टीम घर घर जाकर सदस्य बनाने का कार्य करेंगी ।

     इस मौकें पर राजेंद्र गुर्जर,विजेन्दर गर्ग,सारिका सिरोही,शशि गोयल,तेजेंद्र शर्मा,जयकरण बंसल,सुन्दर कुमार आर्य,कटार सिंह ,बाला रावत,संतोष त्यागी,नीलम गुप्ता,अनिल गुप्ता,धर्मेंद्र चौधरी,राखी चोधरी,मुकेश त्यागी,महेंद्र कुमार,संजय त्यागी,आयुष जैन,मुकेश प्रजापति,जयप्रकाश शर्मा,प्रविन गोयल,रामपाल जाटव,अर्चना कोशिक,राजेश शर्मा आदि मौजूद थे।

Exit mobile version