जनपद में 31 करोड़ से बनेगा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, किसानों को खेती के लिए मिलेगा शुद्ध जल

हापुड़। – पिलखुवा पलवा रोड स्थित जीएस मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के सामने बिजली घर के पास सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) बनाया जाएगा। छह एमएलडी के एसटीपी प्लांट का निर्माण 31 करोड़ रूपये की लागत से किया जाएगा। इसके लिए नगर पालिका परिषद और गाजियाबाद जल निगम नगरीय द्वारा संयुक्त डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) बनाकर शासन को भेजी जा चुकी है। शासन द्वारा अनुमति मिलने और धनराशि आवंटित होने पर प्लांट का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

भारत सरकार की स्वच्छ भारत मिशन योजना के अंतर्गत एसटीपी प्लांट का निर्माण किया जा रहा है। अधिकारियों द्वारा आगामी छह से आठ माह में प्लांट बनकर तैयार होने की संभावना जताई जा रही है। यह प्लांट छह एमएलडी (मिलियन लीटर डेली) रोजाना क्षमता का बनाया जाएगा। एसटीपी में शहर के गंदे और बदबूदार पानी को शुद्ध कर कृषि कार्य एवं दूसरे उपयोग के लिए इस्तेमाल करने योग बनाया जाएगा। पानी को ट्रीट कर किसानों को दिया जाएगा।

अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद पिलखुवा शिवराज सिंह ने बताया कि
छह एमएलडी के एसटीपी प्लांट का 31 करोड़ रूपये की लागत ने बताया जाएगा। डीपीआर शासन को भेजी जा चुकी है। आगामी छह से आठ माह में प्लांट बनकर तैयार किया जाएगा।

Exit mobile version