हापुड़। जनपद में मलेरिया के सात नए पॉजिटिव केस मिले हैं। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।
बदलते मौसम में जनपद में वायरल बुखार का प्रकोप है। रोजाना जिले के अस्पतालों में मरीजों की भीड़ बढ़ती जा रही है। अब जिले में मलेरिया ने भी दस्तक दी है। जिले में सात मलेरिया के पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इनमें हापुड़ के मोहल्लों में पांच, सिंभावली और धौलाना में एक-एक पॉजिटिव मरीज मिला है।
सभी मलेरिया के मरीजों का उपचार शुरू हो गया है। वहीं उनके घरों में स्वास्थ्य टीम द्वारा मच्छरों के लार्वा की जांच की गई है। सभी लोगों को स्वास्थ्य संबंधी अनेक टिप्स भी दिए गए हैं
जगह जगह कूलर में मच्छरों का लार्वा की जांच जारी
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सात नए मलेरिया के केस मिलने के बाद जगह जगह कूलरों में मच्छरों के लार्वा की जांच कराई। जांच में लार्वा मिलने पर तुरंत नष्ट कराया गया।
क्या है मलेरिया
मलेरिया मच्छरों से होने वाली एक बीमारी है, जो प्लासमोडियम परजीवियों से होती है और एनफेलीज मच्छरों के काटने से फैलती है।
मलेरिया के लक्षण
मलेरिया बीमारी फ्लू के जैसी है, जिसकी शुरुआत तेज बुखार, ठंड लगने से होती है। अन्य लक्षणों में उल्टी, सिरदर्द, शरीर में दर्द, कमजोरी और थकावट शामिल हैं।
सीएमओ का कथन
डेंगू, मलेरिया से रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है। रोज फागिंग एवं एंटी लार्वा के स्प्रे का छिड़काव कराया जा रहा है। साफ सफाई के प्रति जागरूकता फैलाई जा रही है। -डॉ सुनील त्यागी, सीएमओ हापुड़