हापुड़। गुरूवार को जिले में कोरोना के 2 नए मामले सामने आए। जिनमें से एक हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के अधिकारी की पत्नी भी शामिल है। अब तक जिले में कोरोना के रोगियों की कुल संख्या 22 हो चुकी है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सुनील कुमार त्यागी ने बताया कि जिले में गुरुवार तक कोरोना के रोगियों की संख्या 22 हो चुकी है। जिसमें से दो रोगी गुरुवार को मिले हैं। इनमें से 4 रोगी ठीक होकर घर जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना के रोगियों की तलाश के लिए लगातार जांच की जा रही है। लोग कोरोना को लेकर एहतियात बरतें क्योकि जरा सी लापरवाही मुश्किल में डाल सकती है। मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलें।