जनपद में बोर्ड परीक्षा के लिए 43 परीक्षा केन्द्र हुए निर्धारित, 29788 परीक्षार्थी देगें परीक्षा

हापुड़। जनपद में यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्र निर्धारण की बैठक में 43 परीक्षा केन्द्रों का निर्धारित किया गया,जिसमें 29788 परीक्षार्थी परीक्षा देगें।

मंगलवार को डीएम मेधा रूपम की अध्यक्षता में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं के केंद्र निर्धारण की संपन्न हुई बैठक में केन्द्रों का निर्धारण किया गया।

डीआईओएस मिथलेश उपाध्याय ने बताया कि ऑनलाइन विधि द्वारा जनहित 45 परीक्षा केंद्र प्रस्तावित हुए थे, परंतु कुछ केंद्र काटे गए वह कुछ केंद्र बनाए गए जो गत वर्ष परीक्षा केंद्र बने थे इस प्रकार प्रधानाचार्य द्वारा प्राप्त आपत्तियों का निराकरण करते हुए 43 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए जिनमें धौलाना तहसील के 10, हापुड़ तहसील के 22 तथा गढ़मुक्तेश्वर तहसील के 11 विद्यालयों का चयन किया गया ।

उन्होंने बताया कि इन विद्यालयों पर 29788 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे 43 परीक्षा केंद्रों में 2 राजकीय विद्यालय 35 सहायता प्राप्त तथा 6 शोभित पोषित विद्यालय परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं

बैठक में एसडीएम ,बीएसए व कमेटी के सदस्य मौजूद थे।

Exit mobile version