छेड़छाड़ के आरोप में कार्यवाही को लेकर महिलाओं ने किया थानें पर किया हंगामा ,पुलिस ने दिया जांच का आश्वासन
हापुड़। थाना हापुड़ क्षेत्र के शिवपुरी में एक महिला द्वारा फिजियोथेरेपिस्ट पर छेड़छाड़ का आरोप लगाने के मामले में कार्यवाही को लेकर पीड़िता ने महिलाओं के साथ थाने में प्रदर्शन कर हंगामा किया।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के रेलवे रोड स्थित फिजियोथेरेपिस्ट के कार्यालय पर दो पक्षों के बीच हुआ विवाद बढ़ता जा रहा है। मामले में जहां फिजियोथेरेपिस्ट ने उसके साथ मारपीट करने के मामले में एक दंपती सहित अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं, दंपती पक्ष ने आरोप लगाया है कि फिजियोथेरेपिस्ट ने महिला के साथ छेड़छाड़ की थी।