हापुड़। कोलकाता में हुई छात्रा हत्याकांड व देशभर में चिकित्सकों पर हो रहे हमलों के विरोध में हापुड़ के चिकित्सकों ने ओपीडी बंद कर शहर में पैदल मार्च निकाल डीएम को ज्ञापन सौंपा।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के आवाहन पर हापुड़ में भी चिकित्सकों ने हापुड़ शाखा के पदाधिकारियों ने अपना कामकाज ठप्प कर रेलवे पार्क से काली पट्टी बांध कर व हाथों में तख्ती लेकर शहर में पैदल मार्च किया ।
सचिव डॉ विमलेश शर्मा व अध्यक्ष डा नरेन्द्र मोहन सिंह ने कहा कि कोलकाता में हुई हृदयविदारक घटना में पीड़िता के परिजनों को न्याय मिलना चाहिए और चिकित्सकों पर हमले बंद हो।
भारतीय चिकित्सा संघ के आह्वान पर हापुड़ के समस्त डाक्टर, मेडिकल कालेजों के छात्र, बालिका विद्यालयों के शिक्षक, फार्मेसी संचालक व विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों द्वारा विरोध-स्वरूप अपनी बाजू पर काली पट्टी बांध कर शहर में पैदल मार्च निकाला। पैदल मार्च रेलवे पार्क से शुरू हुआ। जो रेलवे रोड, अतरपुरा चौपला, खुर्जा पेंच होते हुए टाउन हाल स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर समाप्त हुआ । साथ ही कोलकाता में इस घटना को अंजाम देने वालों को भी फांसी की सजा दिलाने की मांग की गई।
भारतीय चिकित्सा संघ के आह्वान पर पैदल मार्च बुलाने के कारण निजी अस्पतालों की ओपीडी पूरे दिन बंद रही। जिस कारण मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। अधिकांश अस्पतालों में सिर्फ आपताकालीन सेवाएं ही जारी रही। जिस कारण मरीजों को सरकारी अस्पतालों का रूख करना पड़ा।
इस मौकें पर डाक्टर नरेन्द्र मोहन सिंह, सचिव डाक्टर विमलेश शर्मा, डाक्टर आनन्द प्रकाश, डाक्टर योगेश गोयल, डाक्टर मनोज जैन, डेंटल सर्जन डाक्टर एसपी सिंह, डाक्टर राहुल, डाक्टर पराग शर्मा, डाक्टर गौरव मित्तल, डाक्टर श्याम कुमार, डाक्टर गोविंद सिंह, डाक्टर नरेंद्र केन, डाक्टर सोमती केन, डाक्टर शिवकुमार, डाक्टर आदित्य, डाक्टर रुपाली शर्मा, डाक्टर मधुबाला, डाक्टर उमा शर्मा, डाक्टर नीता शर्मा, डाक्टर रेनू बंसल आदि मौजूद थे।