हापुड़ (जनार्दन सैनी )।
देश के पूर्व प्रधानमंत्री एवं किसान नेता स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की जयंती के पूर्व संध्या पर सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा मोमबत्तियां जलाकर नमन किया गया। प्रशासन से तहसील चौपले का नाम परिवर्तित कर चौधरी चरण सिंह के नाम पर करने की मांग की गई।
इस मौकें पर सभासद महेश चंद सैनी कुकु चौधरी रोहित जाटव और हेमचंद कोरी शकील फारूकी डॉक्टर नजमुद्दीन,एडवोकेट अनिल आजाद,
हसन इकबाल ,आदित्य गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।