चोर मस्त -पुलिस पस्त : चोरों ने बंद घर में घुसकर लाखों रुपए के जेवरात व नगदी चोरी कर हुए फरार
हापुड़।
थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के मोहल्ला परमेश्वर धाम में शनिवार रात चोरों ने एक बंद पड़े मकान में घुसकर सेफ का ताला तोड़कर 2.60 लाख रुपये नकद, लाखों रुपये के आभूषण और अन्य सामान चोरी कर लिया। रविवार सुबह परिजनों के घर पहुंचने पर चोरी का पता चला। देहात थाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्र किए।
जानकारी के अनुसार एलएन रोड पर मोहल्ला परमेश्वर धाम में सुनील कुमार अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनकी मीनाक्षी रोड पर इलेक्ट्रिक सामान की दुकान है। सोमवार को उनकी भतीजी साक्षी की प्रसव के दौरान मृत्यु हो गई थी, जिसके बाद सुनील अपनी पत्नी किरन, पुत्र आसू और दीपांशु के साथ सुभाष नगर स्थित अपने दूसरे मकान में चले गए। शनिवार रात करीब 11 बजे वे परमेश्वर धाम के मकान को ताला लगाकर सुभाष नगर गए थे। रविवार सुबह जब परिजन लौटे तो मकान का गेट खुला था और सामान बिखरा पड़ा था। सेफ का ताला टूटा था, जिसमें 2.60 लाख रुपये नकद, एक पर्स में 15 हजार रुपये और 12-13 तोला सोने के आभूषण (हार, चूड़ी, चैन, टीका, पायल) गायब थे।
जांच में पता चला कि चोरों ने मुख्य गेट खोलने की कोशिश की, लेकिन असफल होने पर बाहर रखी सीढ़ी के सहारे प्रथम मंजिल पर पहुंचे। वहां शीशा तोड़कर चोर घर में दाखिल हुए और चोरी को अंजाम दिया। सूचना मिलते ही देहात थाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। टीम ने साक्ष्य एकत्र किए और घटनास्थल का निरीक्षण किया। मोहल्लेवासियों ने बताया कि क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं, लेकिन पुलिस गश्त नाकाफी है। परिजनों ने चोरी का जल्द खुलासा करने और दोषियों को पकड़ने की मांग की।
सीओ सिटी जितेंद्र शर्मा का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।