चोरों का आंतक : बेबस पुलिस, मस्त बदमाश,एक ही रात में कई दुकानों में चोरी
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
बदमाशों ने पुलिस को चुनौती देते हुए व पुलिस की रात्रि गश्त की पोल खोलते हुए एक ही रात में सर्राफा सहित चार दुकानों से लाखों रूपयें का सामान,नगदी व जेवरात चोरी कर फरार हो गए। घटना से पुलिस में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में कुचेसर रोड चौपला पर देवांशी ज्वलैर्स की दुकान का ताला तोड़कर लिया।सर्राफ दीपांशु मयंक नुकसान का आकलन कर रहे है। इसी के साथ संजीव कुमार की रेलवे रोड पर रेडीमेट गारमेंट्स की दुकान से चोर हजारों रुपये के कपड़े और करीब 1500 रुपये चोरी कर ले गए। कुचेसर रोड चौपला निवासी सुरेंद्र की किराना की दुकान से भी हजारों रुपये का सामान चोरी कर लिया। जबकि एक अन्य दुकान में चोरी का प्रयास किया गया।
चोरी की घटनाओं से व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त है । उन्होंने पुलिस ने रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की है। थाना प्रभारी देवेंद्र बिष्ट ने बताया कि दो दुकानों में चोरी की सूचना मिली है। अभी नुकसान के बारे में जानकारी की जा रही है।