चैकिंग के दौरान तीन वाहन चोर गिरफ्तार, तीन बाईकें बरामद

चैकिंग के दौरान तीन वाहन चोर गिरफ्तार, तीन बाईकें बरामद

हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना/ रिशु सिंह)।

थाना हाफिजपुर क्षेत्र में पुलिस ने चैकिंग के दौरान तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की तीन बाईकें बरामद की।

थाना प्रभारी निरीक्षक आशीष कुमार ने बताया कि पुलिस ने
बुलंदशहर वाले हाईवे से बन्द पडे भट्टे की ओर जान वाले रास्ते पर हाइवे के किनारे चैकिंग के दौरान पुलिस ने बाईक सवारों को आते देखा ,तो उन्हें रोककर चैकिंग की।

उन्होंने बताया कि चैकिंग में तीन वाहन चोरो गाज़ियाबाद के निवाड़ी निवासी जुबैर व अखिलेश उर्फ तुषार व एक नाबालिग को गिरफ्तार किया गया तथा उनकी निशादेही पर चोरी की तीन बाईकें बरामद की गई।

Exit mobile version