पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में हापुड़ में आयोजित भाजपा पश्चिम क्षेत्र का सम्मेलन स्थगित, दी श्रद्धांजलि

पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में हापुड़ में आयोजित भाजपा पश्चिम क्षेत्र का सम्मेलन स्थगित, दी श्रद्धांजलि

हापुड़।

भाजपा पश्चिम क्षेत्र का हापुड़ में बुधवार को होने वाला सम्मेलन पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में स्थगित कर दिया और मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

श्रद्धांजलि सभा में जिला अध्यक्ष नरेश तोमर ने कहा कि इस हमले से मानवता को बड़ा आघात पहुंचा है। उन्होंने कहा कि लोगों का धर्म पूछकर गोली मारना साफ दर्शाता है कि इस हमले में पाकिस्तान का हाथ है। तोमर ने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। मोदी सरकार इस हमले को लेकर गंभीर है। भारत के साथ-साथ विदेश में भी इस हमले का विरोध हो रहा है। कार्यक्रम में शहीदों की आत्मा की शांति के लिए मौन धारण किया गया।

श्रद्धांजलि सभा में पश्चिम के महामंत्री हरिओम शर्मा, उपाध्यक्ष मानसिंह गोस्वामी, योगेंद्र चौधरी, महिला मोर्चा अध्यक्ष डॉ. पायल गुप्ता समेत कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Exit mobile version