खेत में रखी गेहूं की फसल में लगी आग, लाखों का नुक़सान , फायरबिग्रेड ने पाया आग पर काबू

हापुड़।

थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में आग की एक चिंगारी से खेत में रखी कई बीघा गेहूं की फसल में आग लगने से पूरी फसल जलकर स्वाहा हो गई। हांलांकि फायरबिग्रेड ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया। घटना से किसान मायूस हो गया।

जानकारी के अनुसार बाबूगढ़ के गांव उपैड़ा में एक किसान किशन कुमार के खेत में गेहूं की 6 बीघा फसल कटी रखी थी ,उन्हें अगले दिन मशीन से गेहूं निकलवाना था।
मंगलवार देर रात अचानक खेत में एक चिंगारी गिरने से आग लग गई। उन्हें आग लगने की सूचना मिलते ही खेत मालिक और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत पुलिस और फायरबिग्रेड को सूचना दी। सूचना मिलते ही फायरबिग्रेड ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

थाना प्रभारी विजय गुप्ता पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने स्थिति का जायजा लिया। प्रारंभिक जांच में किसी चिंगारी से आग लगने की आशंका जताई गई है। हालांकि, सटीक कारणों की जांच जारी है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित किसान को मुआवजा देने की मांग की है। आग से किसान को भारी नुकसान हुआ है।

Exit mobile version