हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
हापुड़ के एक मौहल्लेंवासियों ने चेयरमैन को पत्र भेजकर गली में घूम रहे खूंखार कुत्तों को पकड़नें की गुहार लगाई हैं।
चेयरमैन प्रफुल्ल सारस्वत को
गांधी गज सेवा समिति ने भेजें पत्र में कहा कि गांधी गंज मौहल्ले में जगह-जगह Stray Dogs की वजह से आमजन बहुत परेशानी हो रही है। ये Stray Dogs हर आने जाने वालो के पीछे भागते है और उन्हें काटने की कोशिश करते है। ऐसे में बच्चों को ही नहीं बल्कि बड़ो को भी गली में गुजरने से डर लगता है।
उन्होंने बताया कि रात के समय पूरी गली में हर जगह Stray Dogs ही दिखाई देते है। रात के समय अगर कोई व्यक्ति या परिवार कहीं बाहर से अपने घर आता है तो उसका अकेले आना संभव नहीं है क्योंकि इन Stray Dogs से हर एक को हमेशा यह डर बना रहता है कि कहीं ये काट न ले।. इससे पहले ये Stray Dogs किसी को नुक़सान पहुंचाए या किसी आमजन को काट खाए । इन्हें पकड़वाने की मांग की हैं।