चुनाव की निष्पक्ष व पारदर्शी व्यवस्था की करें तैयारी : डी एम ,अनुपस्थित अधिकारियों से किया जबाव तलब

कलेक्ट्रेट के सभागार में निकाय चुनाव के लिए दी गई ट्रेनिंग ,किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही : सीडीओ

हापुड़: कलेक्टर के सभागार में सोमवार को निकाय चुनाव के लिए आर ओ और ए आर ओ के लिए ट्रेनिंग दी गई। ट्रेनिंग में जिला निर्वाचन अधिकारी जिलाधिकारी मेधा रूपम और निर्वाचन कार्मिक प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह ने कहा कि अधिकारी ठीक से प्रशिक्षण लें और पारदर्शी व निष्पक्ष निकाय चुनाव की तैयारी करें। दोनो अधिकारियों ने कहा कि ऐसी कार्य प्रणाली अपनाएं की पूरी तरह से आम लोगों को भी पारदर्शिता दिखे। जिला सहायक निर्वाचन अधिकारी श्रवण कुमार त्यागी ने बताया कि निकाय चुनाव की तैयारी के लिए ट्रेनिंग चल रही है। आज आर ओ और ए आर ओ की ट्रेनिंग के लिए 89 अधिकारियों को बुलाया गया था। इसमें से तीन अधिकारी वन विभाग के रेंजर मुकेश कांडपाल, क्षेत्रीय वन अधिकारी कर्ण सिंह, और ए बी एस ए पंकज चतुर्वेदी ट्रेनिंग से नदारद रहे। मुख्य विकास अधिकारी ने कड़ा रुख अपनाते हुए तीनो से जवाब तलब करने के निर्देश दिए। सहायक निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि तीनो का जवाब तलब कर लिया गया है। प्रशिक्षण में सभी अधिकारियों को आर ओ और ए आर ओ की जिम्मेदारी ठीक से निभाने पर जोर दिया गया। अध्यक्ष और सदस्यों के पदों पर नामांकन से लेकर नाम वापसी तक विशेष सावधानी बरतने, पूरी प्रक्रिया पारदर्शी करने के लिए प्रशिक्षित किया गया।

Exit mobile version