चलती बाईक में लगी आग,जलकर हुई खाक,बाल बाल बचे युवक

चलती बाईक में लगी आग,जलकर हुई खाक,बाल बाल बचे युवक

, हापुड़ ।

थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के नेशनल हाईवें-9 पर बाबूगढ़ से गढ़ की तरफ जा रही एक बाईक में अचानक आग लग गई। जिससे वह जलकर राख हो गई। बाइकसवार दोनों युवक बाल बाल बच गए।

जानकारी के अनुसार शनिवार को दो युवक बाबूगढ़ से गढ़ की तरफ जा रहे थे, तभी हाईवे स्थित गांव उपैड़ा के पास अचानक चलती बाईक में आग लग गई। जिससे बाईक सवार दोनों युवकों ने कूदकर अपनी जान बचाई और थोड़ी सी ही देर में बाईक जलकर राख हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौकें पर पहुंच बाईक को हाईवे से हटवाकर ट्रैफिक सुचारू करवाया।

Exit mobile version