घर लौट रहे व्यापारी के बैंग से उड़ाए 2.50 लाख रूपयें

 

हापुड़। अपनें घर लौट रहे एक कपड़ा कारोबारी के बैंग से ऑटों में बैठी सवारियों ने 2.50 लाख रूपयें उड़ा दिए। पीड़ित ने थानें में तहरीर दी है।

जानकारी के अनुसार पिलखुवा के मोहल्ला शिवाजी नगर निवासी पीयूष गोयलकपड़ें का कारोबार करते है। 11 अगस्त को पीयूष घर आनें के लिए टोलटैक्स पर पेमेंट से भरें बैग लेकर एक ऑटों में बैठ गए।

पीड़ित ने बताया कि ऑटों में बैठते ही सवारियों ने उन्हें बातों में लगा लिया और बैंग साइड में रख दिया। थोड़ी देर बाद वे ऑटों से उतरकर अपनें घर आ गए।

घर में पेमेंट रखनें के लिए जब उन्होंने बैंग खोलें,तो बैंग से 2.50 लाख रुपयें.गायब थे। पीडित ने थानें में तहरीर दी है।

Exit mobile version