घर लौट रहे चिकित्सक से बदमाशों ने नई बाईक, नगदी व मोबाइल लूटा, पुरानी बाईक देकर हुए फरार

घर लौट रहे चिकित्सक से बदमाशों ने नई बाईक, नगदी व मोबाइल लूटा, पुरानी बाईक देकर हुए फरार

, हापुड़।

थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र में बदमाशों ने देर रात घर लौट रहे एक डाक्टर को रोककर तंमचें के बल पर नई बाइक, मोबाइल व नगदी लूटकर व अपनी पुरानी बाईक देकर फरार हो गए। हांलांकि पुलिस इसे टप्पेबाजी की घटना बता रही हैं।

थाना सिंभावली गांव वैठ निवासी बिलाल ने बताया कि उसका गांव खेड़ा में एक क्लीनिक है। शनिवार देर रात क्लीनिक को बंद कर वह बाइक से वापस घर लौट रहा था। पीछे से दो बाइक पर सवार बदमाश आए और तमंचे के बल पर नई बाइक, फोन और बैग लूट लिया। इसके बाद उसे अपनी पुरानी बाइक देकर फरार हो गए।

रविवार सुबह डॉक्टर थाने पहुंचा और पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। थाना प्रभारी निरीक्षक महेंद सिंह ने बताया कि बदमाशों ने जो बाइक दी हैं, वो गजरौला क्षेत्र से लूटी हुई है। सीसीटीवी कैमरा की फुटेजों से बदमाशों की पहचान की जा रही है।

Exit mobile version