हापुड़। थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में एक व्यक्ति ने एक युवक पर उनकी बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले जानें की एफआईआर दर्ज करवाई है।
गढ़मुक्तेश्वर के एक मोहल्ला निवासी व्यक्ति ने बताया कि करीब एक माह पहले वह अपने परिजनों के साथ किसी काम से बाहर गया हुआ था घर पर उसकी 16 साल की बेटी अकेली थी। देर शाम को घर पर आने के बाद बेटी लापता होने की जानकारी मिली। तलाश करने पर जानकारी मिली कि मोहल्ले का ही रहने वाला एक युवक बहला फुसलाकर उसकी बेटी का अपहरण कर ले गया है। उसीओ आशुतोष शिवम ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।