हापुड़(अमित मुन्ना)।
शनिवार की सुबह जनपद के गढ़ सरकारी अस्पताल में कोरोना का कहर देखनें को मिला,जहां अस्पताल में 19 मरीज सहित 26 कोरोना मरीज मिल़े है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार गढ़ के सरकारी अस्पताल में 19, मोती कालोनी में एक,ऊंचा गांव में एक, कनिया सिम्भावली में एक,
कवि नगर में एक, सादिकपुर में एक, पिलखुवा किशन गंज में दो, गढ़ के राजपुर में एक कोरोना मरीज मिलें है। सभी को आईसोलेट कर दिया गया हैं।