हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप)।
गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में चल रहे कार्तिक गंगा मेलें में पुलिस व्यवस्था को ध्वस्त कर नेशनल हाईवे-9 पर भीषण जाम लग गया। घंटों से जाम में फंसनें से लोग परेशान हो गए ।बाद में डीएम व एसपी ने कमान संभालते हुए स्वंय सड़कों पर उतकर कर कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को कार्तिक मेलें में दीपदान के चलते लाखों लोग आए थे। वापस लौटनें व नेशनल हाईवें-9 पर चल रहे वाहनों के चलते ब्रजघाट व अन्य पर भीषण जाम लग गया। जिसे पुलिस खुलवाने में लगी है। जाम लगनें से वाहनों में बैठें लोग परेशान हो रहे थे।
जाम की सूचना पर डीएम अनुज सिंह व एसपी दीपक भूकर ने स्वंय सड़क पर उतकर कई किमी. चलकर जाम खुलवाया।