ग्राहक बनकर पहुंचे सीओ सिटी ने किया चाइनीज मांझा बरामद

हापुड़। हापुड़ सीओ सिटी ने लगातार चायनीज मांजा से घायल लोगों की शिकायतों को देखते हुए कोतवाली क्षेत्र में एक दुकान पर ग्राहक बनकर.पहुंचे और चायनीज मांजा बरामद कर दुकानदार को हिरासत में ले लिया।

जानकारी के अनुसार रक्षाबंधन व 15 अगस्त को लेकर बाजार में पतंग की ब्रिकी तेज हो गई। पतंग की ब्रिकी को लेकर चाइनीज मांझे बाजार में खूब बिक रहा है। ब्रिकी रोकने के लिए पुलिस ने छापामार कार्रवाई करनी शुरू कर दी है।

सोमवार की देर शाम सीओ वैभव पांडेय ग्राहक बनकर मेरठ गेट पर एक दुकान पर पहुंचे और चायनीज मांजा मांगनें पर मांजा मिलते ही दुकानदार को हिरासत में ले लिया।

Exit mobile version