हापुड़।
गढ़मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र में स्थित एक गौशाला में रहने वाली महिला के साथ दुष्कर्म की कोशिश का मामला सामने आया है। महिला का आरोप है कि जब उसने इस विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई। कुछ दिन पहले आरोपियों ने उसकी जान लेने का भी प्रयास किया। किसी प्रकार उसने भागकर अपनी जान बचाई। इस मामले की शिकायत पुलिस से भी की गई। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसलिए पीड़िता ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है।
पीड़ित महिला ने बताया कि वह पिछले 20 सालों से गौशाला में रहकर अपना जीवन यापन कर रही है। उसका आरोप है कि गौशाला में रहने वाले कुछ लोग उसे प्रताड़ित कर रहे हैं। 26 जुलाई 2021 को उसके साथ मारपीट की गई। जिसकी शिकायत पुलिस से की गई। 05 सितंबर को गौशाला में रहने वाले एक व्यक्ति ने उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास करते हुए छेड़छाड़ की गई। जब उसने इस बात का विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई। 06 अक्टूबर को गौशाला में ही रहने वाले कुछ लोगों ने उसकी जान लेने का प्रयास किया। किसी प्रकार वह वहां से बचकर भाग निकली। उसके साथ इतनी घटनाएं हो चुकी है। लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। एसपी दीपक भूकर ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।