गोवर्धन पूजा महोत्सव सेवा समिति ने जनता क ो समर्पित की आक्सीजन मशीन व दंवाईयां

हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप)।
नगर में कोरोना मरीजों की परेशानी व
ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए
श्री गोवर्धन पूजा महोत्सव सेवा समिति ने एक ऑक्सीजन मशीन व जो कोरोना रोगी अपने घर मे क्वारन्टीन है। उनके लिए 5 दिन की दवाई का नि:शुल्क पैकेज समर्पित किया हैं।

श्री गोवर्धन पूजा महोत्सव सेवा समिति के सदस्य तरुण गर्ग व मोहित जैन ने बताया कि कोरोना महामारी में आज कोरोना रोगी इलाज व आक्सीजन के लिए जूझ रहें हैं,ऐसे में समिति ने ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए एक ऑक्सीजन मशीन व अपने घर मे क्वारंटीन कोरोना रोगियों के लिए निशुल्क 5 दिन की दवाई का पैकेज सी0एम0 ओ0 डॉo श्री मति रेखा शर्मा जी के विशेष सहयोग से उपलब्ध कराया जा रहा है ।
मशीन व दंवाईयों के लिए नीचे दिए नंबर से प्राप्त कर चिकित्सा लाभ ले सकते है।तरुण गर्ग 9311336925 मोहित जैन 9412221305
उन्होंने बताया कि मशीन प्राप्त करनें के लिए डाक्टर का पर्चा,कोरोना रिपोर्ट व आधार कार्ड की फ़ोटो कॉपी देनी होगी। साथ ही सुरक्षा के कारण रोगी को अपने मास्क अथवा नोज़ल की व्यवस्था स्वयं करनी होगी।
उल्लेखनीय हैं कि इससे पूर्व शिवपुरी निवासी व वारदाना व्यापारी राकेश अग्रवाल ने मरीजों के लिए तीन मशीनें समाज को समर्पित की हैं।

Exit mobile version