गृहक्लेश के चलते महिला ने जहर खाकर किया सोसाइड

हापुड़। थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव निवासी महिला का दो दिन पहले किसी बात को लेकर परिजनों से विवाद हो गया था।

बताया गया है कि रात को महिला खाना खाने के बाद अपने कमरे में चली गई। देर रात महिला ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया, परिवार के लोगों ने तबीयत खराब समझ कर उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां, चिकित्सक ने महिला को मृत घोषित कर दिया। सीओ वरूण मिश्रा ने बताया कि परिजनों ने किसी भी तरह की कार्रवाई से इन्कार कर दिया। पंचनामा भरने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।

Exit mobile version