गालीगलौज से क्षुब्ध होकर मसला गैंग ने की थी किसान की हत्या, तीन गिरफ्तार


हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना/अनूप सिन्हा)।
थाना पिलखुवा क्षेत्र के गांव सिखेड़ा में दिनदहाड़े हुई किसान की हत्या कांड़ का पुलिस ने खुलासा करते हुए
मसला गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया हैं। मृतक द्वारा गालीगलौज से क्षुब्ध होकर तीनों ने रस्सी से गला गोंटकर हत्या की थी।
जानकारी के अनुसार पिलखुवा के ग्राम सिखैड़ा निवासी किसान बिजेंद्र सिंह की उसके खेत पर ट्यूबवेल पर गला दबाकर हत्या कर दी गई थी।
थाना प्रभारी निरीक्षक सुबोध सक्सेना ने बताया कि इस हत्याकांड में गांव निवासी मसला गैंग के तीन सदस्य गोविन्दा पुत्र मैनपाल, टीटू पुत्र भीम , नरदेव पुत्र यशपाल निवासी ग्राम सिखेडा थाना पिलखुवा को गिरफ्तार किया गया हैं।
गिरफ्तार सदस्यों ने बताया कि मृतक बिजेन्द्र पुत्र केदार सिंह निवासी ग्राम सिखैडा, उनके गांव का ही रहने वाला है। मृतक बिजेन्द्र शराब पीने के बाद उनके साथ गाली-गलौच करता था, मृतक कई बार उनके साथ गाली-गलौच कर चुका था। गाली-गलौच की घटना को उन्होंने गांव में अपनी बेइज्जती मानी और मृतक बिजेन्द्र की हत्या करने का मन बनाया लिया था ।

उन्होंने बताया कि गत् 27 जून को मृतक अपने खेत में जामुन के पेड़ के नीचे ट्यूववैल पास चारपाई पर लेटा था। उनको अपनी ओर आता देख मृतक द्वारा इनके साथ फिर से गाली-गलौच करनी शुरू कर दी थी, जिससे नाराज होकर खेत पर आस पास में कोई दिखाई नही देने पर उन्होंने एक साथ होकर एक डन्डे में प्लास्टिक की रस्सी बांधकर इससे मृतक का गला घोटकर हत्या कर दी थी।

Exit mobile version