गर्ल्स स्कूल में करवाया गया सूर्य नमस्कार,स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है – सुनील,पारूल शर्मा

हापुड़। श्रीमती कमला अग्रवाल गर्ल्स इंटर कॉलेज हापुड़ में क्रीड़ा भारती जनपद हापुड़ द्वारा “सूर्य सप्तमी के उपलक्ष में सूर्य नमस्कार पखवाड़ा” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पदाधिकारियों द्वारा सूर्य नमस्कार के महत्व को बताते हुए कहा कि सूर्य नमस्कार योग मुद्राओं का एक पारंपरिक क्रम है जो बेहतर लचीलापन, शक्ति और मानसिक सुदृढ़ता सहित कई स्वास्थ्य लाभ प्रदान करता है।


क्रीड़ा भारती के पदाधिकारी वंदना सिंहल जिला अध्यक्ष, नीलम गुप्ता जिला कोषाध्यक्ष, विशाल मित्तल प्रांत अध्यक्ष, बृजेश जी संघ रक्षक, क्षमा शर्मा योगाचार्या एवं कार्यकारिणी सदस्यों आकांक्षा जी, अंकुर जी, शिवानी जी उपस्थित रहे।
क्रीड़ा भारती के सदस्यों के द्वारा अवगत कराया गया कि सूर्य नमस्कार पखवाड़ा अभियान जगह-जगह विद्यालयों में कराने से तात्पर्य भारतीय युवा पीढ़ी को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक व मानसिक चेतना को सुदृढ़ करना है क्योंकि स्वस्थ युवा पीढ़ी ही भारत का उज्जवल भविष्य है।
विद्यालय के निदेशक सुनील कांत आहलूवालिया व प्रधानाचार्या पारुल शर्मा ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है। और प्रण दिलाया कि आज से प्रारंभ इस अभियान को अपने दैनिक जीवन का एक अंग बनाएंगे और इसकी जागरूकता जन-जन तक फैलाएंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय परिवार का योगदान सराहनीय रहा।

Exit mobile version