खूंखार पिटबुल डॉगी ने किया पशु पर हमला ,घायल

खूंखार पिटबुल डॉगी ने किया पशु पर हमला ,घायल

हापुड़। थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में स्वर्ग आश्रम रोड स्थित फौजी कॉलोनी में एक पालतू पिटबुल कुत्ते ने पड़ोस में घर के बाहर बंधी बछिया पर हमला बोल दिया। कुत्ते ने बछिया के मुंह और जीभ को बुरी तरह चबा लिया। मोहल्ले के लोगों ने लाठी डंडे से बमुश्किल बछिया को छुड़ाया। बछिया के मालिक ने कुत्ते के मालिक के खिलाफ पुलिस से शिकायत की है। मोहल्ले के लोगों में कुत्ते को लेकर दहशत व्याप्त है।

देहात थाना क्षेत्र के अन्तर्गत फौजी कॉलोनी में रमेश चंद सैनी का परिवार है। वे यहां अपने दो पुत्रों के साथ रहते हैं। शनिवार को रमेश चंद घर से बाहर गए हुए थे। जबकि उनकी एक बछिया घर से बाहर धूप में बंधी हुई है। इसी दौरान पड़ोसी का पालतू पिटबुल कुत्ता घूमता हुआ पहुंचा और बछिया पर हमला कर दिया।

कुत्ते ने बछिया के मुंह को अपने मुंह से दबा लिया और उसे खींचना शुरू कर दिया। परिवार और मोहल्ले के लोगों ने बछिया को बचाना चाहा। लाठी डंडों से पीटने के बावजूद कुत्ते ने करीब 10 मिनट बाद बछिया को छोड़ा। तब तक बछिया का मुंह और जीभ बुरी तरह से जख्मी हो चुकी थी। पशु चिकित्सक का कहना है कि बछिया का ठीक होना काफी मुश्किल है।

मोहल्ले के लोगों ने बताया कि कुत्ते के मालिक ने उसे लापरवाही से खुला छोड़ दिया था। पहले भी उससे कुत्ते को खुला छोड़ने का विरोध किया गया था, लेकिन वह नहीं माना।

सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा का कहना है कि मामले में शिकायत के आधार पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। नगर पालिका के अधिकारियों को भी इस संबंध में अवगत कराया जाएगा।

Exit mobile version