खुलासा: बैंकों में लोगों को नकली नोटों की गढ्ढी देकर ठगी करनें वालें तीन ठग गिरफ्तार, नगदी व गड्डी बरामद
हापुड़। थाना सिम्भावली क्षेत्र में एक महिला से बैंक में नकली नोटों की गढ्ढी देकर ठगी करने की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन ठगों को गिरफ्तार कर 14 हजार रुपये नकदी, 2 कागज की गड्डी व घटना में प्रयुक्त कार बरामद की।
थाना प्रभारी निरीक्षक संजय पांडे ने बताया कि सिम्भावली के एक बैंक में हुई ठगी का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन ठगों प्रदीप कुमार निवासी नन्दग्राम गाजियाबाद,सत्यप्रकाश निवासी बिल्सी जनपद बदायूँ व पिन्टू कुमार राय निवासी छपरा (बिहार) को आरके फार्म हाउस के पास से गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे से 14,000/- रुपये नकदी, 2 कागज की गड्डी व घटना में प्रयुक्त कार बरामद हुई है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार ठग द्वारा बैंक में पैसे जमा करने आए भोले-भाले लोगों को निशाना बनाकर उन्हें अपनी बातों में उलझाकर धोखाधड़ी से उनके नोटों की गड्डी को बदलकर उन्हें कागज की गड्डी (ऊपर-नीचे असली नोट) देकर फरार हो जाते थे। ये अब तक सैकड़ों लोगों से धोखाधड़ी कर लाखों रुपये की ठगी कर चुके हैं।