खिड़की पर बैठकर स्टंट करते व नृत्य करते हुए वीडियो वायरल,कार सीज
हापुड़। थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए। एक कार में कुछ युवक चलती कारों की खिड़की पर बैठकर स्टंट करते और वीडियो बनाते नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी कार में युवक खिड़की से बाहर निकल कर नृत्य करते हुए दिखे। पीछे कार में बैठा दूसरा युवक मोबाइल में रिकार्डिंग कर रहा था। थाना प्रभारी सुरेश चंद ने बताया कि पांच युवकों को हिरासत में लेते एक कार को सीज कर दिया गया है। वहीं दूसरी कार सवार युवकों की तलाश की जा रही है।