खटारा स्कूली बस पलटनें का मामलाः 8 स्कूली बस सीज,5 वाहनों के काटें चालान

,हापुड़।

थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में स्कूली बस पलटनें से घायल हुए बच्चों के मामलें में एआरटीओ ने अभियान चलाकर 

8 स्कूली बसों को  सीज कर 5 वाहनों के चालान काटें। मंगलवार को आरटीओ व बीएसए ऑफिस से चालान स्कूल प्रशासन को थमाए गए।

 जानकारी के अनुसार  बाबूगढ़ क्षेत्र में  बाबूगढ़ से बागड़पुर जा रही जीडीपी स्कूल की बस  बागड़पुर रास्ते पर  खेत में पलटनें से   बस में सवार 12  बच्चें घायल हो गए थे। 

 घटना के बाद पुलिस प्रशासन ने मामलें में जांच शुरू कर दी। बीएसए अर्चना गुप्ता ने स्कूल संचालक को नोटिस जारी करते हुए तीन दिन में मान्यता, सुरक्षा संबंधित मानकों पर नोटिस जारी करते हुए  तीन दिन में जबाव मांगा है। जबाब मिलनें पर कार्यवाही की जायेगी।

  उधर मामलें में पुलिस ने बस चालक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी।

  मंगलवार को एआरटीओ प्रवर्तन आशुतोष उपाध्याय ने जनपद में अभियान चलाकर एक स्कूली बस और तीन वैन को सीज कर बाबूगढ़ व टीपी नगर थानें में सीज करवा दिया तथा पांच स्कूली वाहनों की फिटनेस समाप्त होनें पर चालान काटें।

 उन्होंने बताया कि जनपद की सभी स्कूली वाहनों को चेक किया जायेगा। मानक पूरें ना होनें पर सख्त कार्यवाही की जायेगी।

 उधर टीआई मनु चौधरी ने जीडीपी स्कूल की चार ओर बसें सीज कर दी ।

Exit mobile version