हापुड़। ‘स्वच्छता ही सेवा’ कार्यक्रम के तहत स्वच्छता अभियान से जुड़कर सिंभावली ब्लॉक के गांव मुरादपुर में सफाई अभियान चलाकर श्रमदान किया गया। इस दौरान खंड विकास अधिकारी डॉ. हरित कुमार ने कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों को स्वच्छता की शपथ दिलाई।
बीडीओ डॉ. हरित कुमार ने कहा कि हम सबको अपने आसपास साफ़ सफ़ाई रखनी चाहिए। साफ़ सफ़ाई रखने से वातावरण शुद्ध होगा और आम जनमानस बीमारियों से दूर रहकर अपने आप को सुरक्षित कर पाएगा। गांव में बीडीओ ने ग्राम प्रधान व ग्रामीणों के साथ साफ़ सफाई कर ग्रामीणों को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया। इस दौरान गांव में पौधारोपण भी किया गया।
इस अवसर पर एडीओ पंचायत संजय कुमार, ग्राम प्रधान फरहीम उस्मान, सुभाष प्रधान, ग्राम सचिव मनीष वत्स, अवनीश कुमार, सतीश कुमार सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।