कड़ाके की ठंड़ में नगर पालिका ने गायों को सर्दी से बचाव के लिए जलवाए अलाव


हापुड़।
ठंड का कहर लगातार बढ़ रहा है, एक ओर शीतलहर की वजह से लोगों के कामकाज अस्त-व्यस्त हो रहे हैं। वहीं दूसरी और बेजुबान जानवर भी ठंड का सामना कर रहे हैं.।गिरते तापमान के साथ ये ठंड बेजुबान जानवरों पर कहर बरपा रहा है। कड़ाके की इस ठंड में भले ही आम जनमानस ने ठंड से बचने के लिये तमाम उपाय किये हैं। वहीं नगर पालिका की संचालित गोशाला में मौजूद बेजुबान गोवंश भी देसी नुस्खे और अलाव के सहारे सर्दी को मात दे रहे हैं। इनको ठंड से बचाने के लिए चिकित्सकों द्वारा देखभाल की जा रही है। खान-पान में यहां पशुओं को पूरा आहार दिया जाता है. इसके साथ ही ठंड से बचाने के लिए यहां पशुओं को सरसों का तेल, गुड, सेंदा नमक और आग जलाकर अलाव की भी व्यवस्था की गई है।
गढ़ नगर पालिका अध्यक्ष सोना सिंह ने बताया कि गायों को सर्दी के प्रकोप से बचाने के लिए देसी फार्मूले अपनाये हैं. एक ओर जहां पोषाहार में प्रचुर मात्रा में सर्दी से लड़ने की चीजें पड़ी हुई हैं। वहीं दूसरी ओर गुड, सेंधा नमक अलाव की व्यवस्था की गयी है। इसके साथ ही हर एक पशु को सर्दी से लड़ने के लिए सरसों का तेल दिया जा रहा है. डॉक्टर इन पशुओं को इंजेक्शन भी लगाते हैं। जिससे सर्दी का असर जानवरों तक न पहुंच सके।

Exit mobile version