कौर हप्पू’ नामक पेज से साइबर ठग गाजियाबाद निवासी ने महिला के एडिट अश्लील फोटो के माध्यम से की 10 लाख रुपए की ठगी, एफआईआर दर्ज

कौर हप्पू’ नामक पेज से साइबर ठग गाजियाबाद निवासी ने महिला के एडिट अश्लील फोटो के माध्यम से की 10 लाख रुपए की ठगी, एफआईआर दर्ज

, हापुड़।

थाना पिलखुवा क्षेत्र में फेसबुक मैसेंजर पर ‘कौर हप्पू’ नामक पेज से कॉस्मेटिक सामान खरीदने का लिंक के माध्यम से गाजियाबाद के साइबर ठग ने एक महिला का एडिट अश्लील फोटो के माध्यम से ब्लैकमेल कर 10 लाख रुपए की ठगी कर ली। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

पिलखुवा क्षेत्र के मोहल्ला किशनगंज निवासी महिला ने बताया कि अप्रैल 2024 में उन्हें फेसबुक मैसेंजर पर ‘कौर हप्पू’ नामक पेज से कॉस्मेटिक सामान खरीदने का लिंक भेजा गया था। सामान खरीदने के बहाने उससे फोटो मांगी गई थी।

पीड़िता ने फोटो भेज दी, जिसे आरोपियों ने एडिट कर अश्लील बना दिया। इसके बाद धमकी दी कि यदि पैसे नहीं दिए, तो फोटो वायरल कर दी जाएगी।

अप्रैल से अब तक पीड़िता से यूपीआई, बैंक ट्रांसफर और जेवरात के माध्यम से करीब 10 लाख रुपए ठग लिए गए।

पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपी हरविंदर सिंह ढिल्लन उर्फ मोंटी गाजियाबाद के लाल क्वार्टर, लोहिया नगर में रहता है।पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोपी की गिरफ्तारी और ठगे गए पैसे वापस दिलाने की मांग की है।

थाना प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version