कृषि अधिकारी बनकर सोलर पंप दिलाने के नाम पर सैकड़ों किसानों से ठगी करने वाला ठग गिरफ्तार

,हापुड़।

थाना साइबर पुलिस ने सोलर पंप दिलाने के नाम पर कृषि अधिकारी बन किसानों से ठगी करने वालें ठग को गिरफ्तार कर नगदी, कृषि विभाग की फर्जी रसीद और मोबाइल बरामद किए हैं। आरोपी अब तक सैकड़ो किसानों के साथ ठगी कर चुका है।

एसपी ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि साइबर क्राइम की टीम ने सरकारी योजना सोलर पंप में फर्जीवाडे का खुलासा किया है। इसमें आगरा का एक प्रदीप वर्मा नाम का ठग पकड़ा गया है। आरोपी के मोबाइल में कृषि विभाग की वेबसाइट से लिए गए करीब 500 किसानों के मोबाइल नंबर मिले हैं। इस मामले में गिरोह का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी के पास से तीन हजार की नगदी, तीन मोबाइल और कृषि विभाग की फर्जी रसीद बरामद की है।

आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि आरोपी कृषि विभाग की सरकारी वेबसाइट से लोगों के द्वारा सोलर पंप लेने हेतु आवेदन के डाटा से नाम पते और मोबाइल नंबर की जानकारी कर लेता था और फिर कृषि विभाग का अधिकारी बनकर किसानों को फोन कर कृषि सोलर पंप के लिए किए गए आवेदन की तारीख निकलने की बातों में फंसा कर उनसे फर्जी खातों में सोलर पंप लेने हेतु पैसे ट्रांसफर कर लेता था। आरोपी साइबर ठग अभी तक सैकड़ो किसानों से लाखों रुपए की ठगी कर चुका है। आरोपी ने हापुड़ के किसान से भी 2,86,164 रुपए की ठगी की थी। पुलिस ने आरोपी को किठौर रोड से दौयमी को जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया है।

Exit mobile version