किशोरी सहित दो युवतियों हुई लापता, परिजनों ने लगाया अपहरण का आरोप
हापुड़। जिलें में विभिन्न स्थानों पर एक किशोरी सहित दो युवतियां संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। परिजनों ने अपहरण का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई है।
हापुड़ क्षेत्र के मोहल्ला निवासी व्यक्ति ने बताया कि पिछले एक माह से मोहल्ले में परिवार के साथ किराए पर रह रहा है। 13 अक्तूबर को वह अपनी पत्नी के साथ अपने थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के गांव में गया था। घर पर उसकी नाबालिग पुत्री अकेली थी। इसी बीच कल्लू निवासी मोहल्ला भीमनगर थाना हस्तिनापुर जिला मेरठ उसकी पुत्री को बहला फुसलाकर कर अपहरण कर ले गया।
उधर गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के गांव निवासी व्यक्ति ने कोतवाली में तहरीर दी है। जिसने बताया कि उसकी बेटी रविवार की रात खाना खाने के बाद अपने कमरे में जाकर सो गई थी। सुबह करीब चार बजे जब उसकी आंख खुली तो देखा कि घर का मुख्य दरवाजा खुला हुआ है, बेटी वहां मौजूद नहीं थी। जिसके बाद उसने परिजनों के साथ मिलकर आस पड़ोस और रिश्तेदारियों में बेटी को तलाश किया, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग सका है।