कार्य स्थल पर यौन उत्पीड़न की रोकथाम विषय पर गोष्ठी का हुआ आयोजन – ज्योति दीक्षित
हापुड़ । डायट हापुड़/ ग़ज़ियाबाद द्वारा उप्राचार्य श्रीमती ज्योति दीक्षित की अध्यक्षता में कार्य स्थल पर यौन उत्पीड़न की रोकथाम विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया।
वेबिनार की अतिथि वक्ता ऐडवोकेट श्रीमती मन्झरी उपाध्याय द्वारा PoSH ऐक्ट तथा विशाखा गाईड लाइन्स पर लोगों को अवगत करवाया गया। इटावा के स्टेट रिसोर्स ग्रुप श्री राम जनम ने पीड़ितों पर इसके प्रभाव,चित्रकूट के स्टेट रिसोर्स ग्रुप श्री गीत श्रीवास्तव ने इसमे पुरुषों एवं महिलाओं की भूमिका पर चर्चा की।
ग्रेटर नोएडा की एस एच ओ किरण यादव द्वारा इसकी जिम्मेदार रिपोर्टिंग के बारे में बताया गया , राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ से श्रीमती सरिता सिंह ने कार्यस्थल को सुरक्षित बनाने हेतु नियुक्तायों द्वारा उठाये जाने वाले उपायों की चर्चा की गयी।
इनकम टैक्स कमीशनर श्रीमती शिखा दरबारी द्वारा समाजिक सांस्कृतिक कारकों से अवगत करवाया गया। कार्यक्रम का संचालन गाज़ियाबाद की स्टेट रिसोर्स ग्रुप श्रीमती पूनम शर्मा द्वारा किया गया।