कार्तिक पूर्णिमा मेले में स्नान के दौरान पांच डूबे तीन को बचाया
हापुड़/गढ़मुक्तेश्वर।
कार्तिक पूर्णिमा मेला स्थल में बुलंदशहर सेक्टर स्नान करने के दौरान पांच श्रद्धालु डूब गए। समय रहते हुए एनडीआरएफ की टीम ने तीन श्रद्धालुओं को बचा लिया। लेकिन श्रद्धालुओं को कोई सुराग नहीं लग सका हैद्य। श्रद्धालुओं के डूबने की सूचना पर गंगा किनारे श्रद्धालुओं का तांता लग गया।
मिली जानकारी के अनुसार जनपद बुलंदशहर के श्रद्धालु गंगा स्नान करने के लिए पूर्णिमा मेले में आए हुए है। जिनका डेरा मेले के बुलंदशहर सेक्टर में लगा हुआ है। शुक्रवार को पांच श्रद्धालु गंगा स्नान करने के लिए गए थे। स्नान के दौरान पांचों श्रद्धालु डूब गए। उनको डूबता देखकर नाव संचालक धर्मपाल निषाद ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर एनडीआरएफ की टीम ने श्रद्धालुओं को बचाने के लिए वोट दौड़ा दी। समय रहते तीन श्रद्धालुओं को सकुशल बचा लिया गया। लेकिन गौरव तथा रोबिन निवासी बुलंदशहर का कोई सुराग नहीं लग सका है। डूबे श्रद्धालुओं की टीम के द्वारा तलाश की जा रही है, वहीं गंगा में श्रद्धालुओं के डूबने की सूचना पर मौके पर भीड़ एकत्र हो गई। डीएम और एसपी ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की। डीएम ने एनडीआएफ की टीम को घाटों के निकट ही गश्त करने के आदेश दिए तथा श्रद्धालुओं को गंगा में की गई बैरिकेड्स के अंदर ही स्नान करने की बात कहीं।
4 Comments