हापुड़़(अनूप सिन्हा)।
बाजार से घर जा रहे एक युवक का मंहगा मोबाइल सड़क पर गिर गया। एक पुलिसकर्मी ने ईमानदारी दिखाते हुए मोबाइल मालिक का पता लगाकर मोबाइल लौटाकर ईमानदारी की मिसाल कायम की।जानकारी के अनुसार हापुड़ निवासी एक युवक अपने घर जा रहा था,तभी रास्ते में उसका मंहगा मोबाइल जेब से गिर गया । रास्ते में गश्त करते समय थाना हापुड़ नगर पर तैनात कांस्टेबल रंजीत कुमार को ड्यूटी के दौरान 15 हजार का एक मोबाइल पड़ा हुआ दिखाई दिया तभी पुलिसकर्मी द्वारा मोबाइल स्वामी से सम्पर्क कर मोबाइल उनके सुपुर्द किया गया।